शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 153 अंक नीचे


देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 152.88 अंकों की गिरावट के साथ 41,170.12 पर और निफ्टी 45.05 अंकों की गिरावट के साथ 12,080.85 पर बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11.96 अंकों की तेजी के साथ 41,334.96 पर खुला और 152.88 अंकों या 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 41,170.12 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,399.93 के ऊपरी स्तर और 41,134.31 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। इंडसइंड बैंक (3.57 फीसदी), टाटा स्टील (2.48 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (2.31 फीसदी), ओएनजीसी (1.13 फीसदी) व पॉवरग्रिड (1.01 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- एशियन पेंट (2.30 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.99 फीसदी), टीसीएस (1.75 फीसदी), नेस्ले इंडिया (1.38 फीसदी) व टेक महिंद्रा (1.36 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 62.50 अंकों की तेजी के साथ 15,694.41 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 74.94 अंकों की तेजी के साथ 14,746.52 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.90 अंकों की गिरावट के साथ 12,119.00 पर खुला और 45.05 अंकों या 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 12,080.85 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,152.00 के ऊपरी स्तर व 12,071.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (0.90 फीसदी), दूरसंचार (0.55 फीसदी), बैंकिंग (0.39 फीसदी), बिजली (0.34 फीसदी) व वित्त (0.23 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – ऊर्जा (0.95 फीसदी), तेल एवं गैस (0.78 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.75 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.68 फीसदी) व तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.59 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1220 शेयरों में तेजी और 1305 में गिरावट रही, जबकि 164 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *