‘शर्म करो यार, ये वर्ल्ड कप है न कि..’ मोहम्मद शमी का पूर्व पाक क्रिकेटर क्यों फूटा गुस्सा? दिया मुंहतोड़ जवाब

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), भारत के वो अनुभवी पेसर जिन्होंने वर्ल्ड कप में तबाही मचा रखी है. शमी ने महज चार मुकाबले खेले हैं और 16 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बड़े-बड़े बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं. हर कोने में टीम इंडिया की इस घातक पेस अटैक की तारीफ हो रही है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन राजा ने टीम इंडिया को चीटर ही बता दिया. जिसके बाद स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी का गुस्सा फूटा और उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें रिमांड पर ले लिया है.

मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के शुरुआती 4 मुकाबलों में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी की और पहले ही मैच में पंजा खोल दिया. शमी का कहर यहीं नहीं थमा, उन्होंने इसके बाद इंग्लैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के भी परखच्चे उड़ा दिए. शमी ने 3 मैच में दो बार पंजा खोला. उन्होंने 4 मुकाबलों में कुल 16 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. शमी के इस प्रदर्शन पर हसन रजा को यकीन ही नहीं हो रहा है. उन्होंने एक शो में पूछे गए सवाल पर गेंद में ही खोंट निकाल दी. हसन रजा ने कहा, ‘हमारे जमाने में एक ही बॉल हुआ करती थी. लेकिन यहां लगता है कि बॉल पर एक और लेयर दी गई है. आगे पड़ने वाला बॉल गायब हो जाता है. मुझे लगता है कि बॉल का इंस्पेक्शन होना चाहिए.’ हसन रजा ने शमी और सिराज की गेंदबाजी पर हैरानी भी जताई. उन्होंने इशारों ही इशारों में साफ किया इन दोनों गेंदबाजों को गेंद की वजह से फायदा मिल रही है.

कभी तो दूसरों की सफलता को इंजॉय करो- मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने ये वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘शर्म करो यार, गेम पर फोकस करो न की फालतू बकवास पर. कभी तो दूसरों की सक्सेस को इंजॉय किया करो छी यार. ये आईसीसी वर्ल्ड कप है आपका लोकल टूर्नामेंट नहीं. आप भी प्लेयर थे ना, वसीम भाई ने समझाया था फिर भी. अपने प्लेयर वसीम अकरम पर ही भरोसा नहीं आपको. अपना तारीफ करने में लगे आप जनाब आप तो, जस्ट लाइक वावो.’

मोहम्मद शमी ने इस इंस्टाग्राम स्टोरी से हसन रजा के बयान को धुआं-धुआं कर दिया है. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ है. अब देखना होगा इस मैच में मोहम्मद शमी अपनी घातक गेंदबाजी जारी रखते हैं या नहीं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *