वुहान में दो नए अस्पताल 3 और 6 फरवरी को खुलेंगे


31 January को चीन के हुपेइ प्रांत के वुहान शहर के मेयर चो श्येनवांग ने बताया कि नए कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित न्यूमोनिया (Pneumonia) मरीजों का इलाज करने वाला हुओ शनशान अस्पताल 3 February को चालू होगा और लेइ शनशान अस्पताल 6 February से शुरू होने का अनुमान है।

चो श्येनवांग के मुताबिक, हुओ शनशान अस्पताल का क्षेत्रफल 34000 वर्गमीटर होगा, जिले में 1000 बेड उपलब्ध होंगे, जबकि लेइ शनशान अस्पताल का क्षेत्रफल 75000 वर्गमीटर होगा, जिसमें 1500 बेड होंगे।

बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित लोगों के केंद्रीकृत उपचार के लिए वुहान ने अलग अलग तौर पर 23 और 26 February से दो नए अस्पतालों का निर्माण शुरू किया था।

उधर 31 January की आधी रात तक चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (National Health Commission) को 31 प्रांतों, स्वायत्त प्रदेशों, केंद्र शासित (Union Territory) शहरों और शिन च्यांग उत्पादन और निर्माण कोर्प्स से 11791 पुष्ट मामलों की रिपोर्ट मिली। चीन में हांगकांग, मकाओ और हांगकांग से कुल 30 पुष्ट मामलों की रिपोर्ट मिली।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *