विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर बोले प्रशांत किशोर- JDU को मिले 50 फीसदी से ज्यादा सीटें


जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग का मामला उठाते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में NDA में वरिष्ठ सहयोगी होने के नाते JDU को 50 फीसदी से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए.

प्रशांत किशोर ने कहा, “मुझे लगता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में JDU को 50 फीसदी से ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए और बीजेपी को JDU की इस मांग पर विचार करना चाहिए.” किशोर ने आगे कहा, “राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में JDU सबसे बड़ी पार्टी है. बिहार में हमारे 70 विधायक हैं जबकि बीजेपी के पास केवल 50 विधायक ही हैं.”

किशोर ने अपनी इस मांग पर तर्क देते हुए कहा कि मेरा मानना है कि लोकसभा चुनाव का फॉर्म्युला विधानसभा चुनाव में दोहराया नहीं जा सकता. अगर 2010 के विधानसभा चुनाव को देखें, जिसमें जेडीयू और बीजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़े थे, तो यह अनुपात 1 बटे 1.3 या 1.4 था.अगर इसमें इस बार मामूली बदलाव भी हो, तो भी यह नहीं हो सकता कि दोनों पार्टी बराबर सीटों पर चुनाव लड़ें.”

इसके अलावा प्रशांत किशोर ने विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को ही NDA का चेहरा बनाने की भी बात कही है. वहीं NRC पर अपनी पार्टी का पक्ष रखते हुए किशोर ने कहा, “नीतीश कुमार बुहत पहले ही साफ कर चुके हैं कि हमारी पार्टी बिहार में NRC को लागू नहीं करेगी.”

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *