वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की नर्सरियों को किया जाएगा हाईटेक

वन विभाग के बगहा वन क्षेत्र के पौधाशाला में उगाए गए पांच लाख पौधों को देख गदगद हुए पीसीसीएफ (विकास) वन अधिकारियों को नर्सरीओ को हाईटेक बनाने का दिया सुझाव।

सरकारी गैर सरकारी संस्थानों और किसानों को सरलता से पौधा उपलब्ध कराने व हरियाली मिशन 2.51 को सफल बनाने में वन विभाग के अधिकारी रहे चौकस लोगों को करे जागरूक।

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की नर्सरियों को हाईटेक किया जाएगा। ताकि किसी भी मौसम में शाकाहारी जानवरो को भोजन की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। बिहार के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) आशुतोष व संयुक्त सचिव ( आईएफएस) कमलजीत सिंह ने हरित अभियान की हालात जानने के लिए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जायजा लिया।

इस दौरान पीसीसीएफ (विकास) श्री आशुतोष ने राज्य के वन विभाग के संयुक्त सचिव कमलजीत सिंह को आवश्यक निर्देश दिया। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वन क्षेत्रों के सुरक्षा और विकास का जायजा लेते हुए बगहा वन क्षेत्र का निरीक्षण किया।

इस दौरान श्री आशुतोष ने मदनपुर पचरुखा पौधाशाला में पहुंचकर बारीकी से पौधाशाला में उगाए गए विभिन्न प्रजाति के पौधों को देखा तथा उससे पौधा का संरक्षण और रख-रखाव में उन्होंने बेहतर बताया।

इस पौधाशाला में बगहा वन क्षेत्र के मदनपुर पचरुखा, महादेवा हरनांटाड़ पौधाशाला में करीब पांच लाख पौधा, मंगुराहा जमुनिया नर्सरी में 4.25 लाख पौधा तथा उदयपुर वन आश्रयणी क्षेत्र के नर्सरी में करीब 4.50 लाख विभिन्न प्रजाति के पौधा वन विभाग द्वारा उगाए गए हैं। उस पौधा को सरकारी गैर सरकारी संस्थानों तथा किसानों के बीच सरलता से वितरण किया जाएगा।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) श्री आशुतोष ने बताया कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के बगहा, मंगुराहा और उदयपुर वन आश्रयणी क्षेत्र में यह पौधाशाला में उगाए गए सभी पौधा का रखरखाव बेहतर हो रहा है। उन्होंने बताया कि मौजूद अधिकारियों को इस नर्सरी को हाईटेक बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

ताकि लोगों को किसी अन्य प्रजाति के पौधों के लिए भटकना नहीं पड़े तथा सरकार द्वारा संचालित हरियाली मिशन मिशन को सफल बनाने में विभाग को परेशानी नहीं हो सके। पीसीसीएफ ने कहा कि बेतिया वन विभाग के वन क्षेत्रों के नर्सरीओं में उगाए गए पौधों को राज्य मुख्यालय समेत हर जिलों में भेजा जाएगा।

ताकि यहां के पौधा का कल्चर को देख दूसरे राज्यों के और जिला के लोग भी जागरूक हो सके। और हर जगह पौधा लगाने में जागरुकता फैलाने में सहयोग करें। इस मौके पर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन संरक्षक-सह-क्षेत्र निदेशक हेमकान्त राय, वन प्रमंडल दो के डीएफओ-सह-उप निदेशक गौरव ओझा, बेतिया वन प्रमंडल, बेतिया के डीएफओ संजीव रंजन व बगहा वन क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित होकर हरित क्रांति हरियाली मिशन के कार्यों को सफल बनाने में सहयोग की शपथ लिया।

तथा क्षेत्र के लोगों को पौधों को संरक्षण और विकास के लिए जागरूक करने पर बल दिया है।

 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *