लोकसभा चुनाव:  पहले चरण की 8 सीटों पर नामांकन आज से

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत आज यानि सोमवार से हो रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने बताया कि प्रथम चरण की आठ सीटों का नामांकन आज से शुरू हो जाएगा। प्रत्याशियों को नामांकन के लिए सिर्फ चार दिन ही मिलेंगे।

पहले चरण में यूपी के आठ लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में मतदान होगा। यूपी की 8 लोकसभा क्षेत्रों में 1.50 करोड़ मतदाता जिनमें 82.24 लाख पुरुष और 68.39 लाख महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 8 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 6716 मतदान केंद्र और 16581 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

मालूम हो कि 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होगा। मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त एल वेकटेश्वर लू ने बताया कि 28 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
एल वेकटेश्वर लू ने बताया कि 26 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 28 मार्च तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। 28 मार्च दोपहर 3:00 बजे के बाद आयोग चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी करेगा।

चुनाव के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 25 हजार और एससी/एसटी को 12500 रुपये जमानत राशि जमा करानी होगी. चुनाव प्रचार में प्रत्येक उम्मीदवार 70 लाख तक की राशि खर्च कर सकता है। इस बार चुनाव आयोग ने आपराधिक मामले वाले प्रत्याशियों को नामांकन वापस लेने से पहले अखबार और टीवी में विज्ञापन देकर अपने अपराधों को उजागर करना होगा।

राज्य में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को आठ सीटों पर ही मतदान होगा। तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 10 सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण में 29 अप्रैल को 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पांचवे चरण में छह मई को 14 सीटों पर मतदान होगा। जबकि छठवें चरण में 12 मई को 14 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को 13 सीटों पर मतदान होगा। मतगणना 23 मई को सम्पन्न होगी।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *