लोकसभा चुनाव की हार से उबर नहीं पा रहीं सोनिया, मुख्यमंत्रियों से पूछा- अच्छे काम कर रहे तो जीते क्यों नहीं


कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को 2019 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) की हार का दर्द अभी भी बाकी है. शुक्रवार को सोनिया गांधी ने दिल्ली में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई थी जिसमें सभी मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों के कामकाज का ब्योरा सोनिया गांधी के सामने रखा. लेकिन जब कमलनाथ (Kamalnath) और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) मध्य प्रदेश और राजस्थान की जनकल्याण नीतियों के बारे में सोनिया गांधी को बता रहे थे तो सोनिया गांधी ने पूछा जब आपकी सरकार इतने अच्छे काम कर रही है तो लोकसभा चुनावों में सीटें क्यों नहीं जीते? सोनिया गांधी की बात पर मोहर लगाने के लिए पार्टी के सीनियर नेता एके एंटनी ने भी सोनिया गांधी की बात दोहराई.

दरअसल इन दोनों ही राज्यों में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ़ एक सीट जीत पाई थी वो भी मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट जहां से मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ मैदान में थे और राजस्थान में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी.

सोनिया गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद से पहली बड़ी बैठक में दिल्ली में बुलाई थी जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायण सामी शामिल हुए…

सोनिया गांधी इस बैठक का मक़सद था कि कैसे सरकार और संगठन में तालमेल बनाया जाए. सोनिया गांधी ने बैठक में कहा मेनिफेस्टो में जो वायदे हमने किए थे उन्हें लागू करना है हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. लेकिन सब लोग तब हैरान रह गए जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अंग्रेज़ी में मध्य प्रदेश सरकार के कामकाज की तारीफ़ कर रहे थे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हिंदी में सोनिया गांधी को बता रहे थे कि कैसे उनकी सरकार कल्याणकारी नीतियों से जनता का भला कर रही है सोनिया गांधी ने तभी पूछ लिया इतनी अच्छी नीतियां है तो लोकसभा चुनाव में नतीजे अच्छे क्यों नहीं आए. इसका जवाब किसी के पास नहीं था.

जब लोक सभा चुनाव हुए तो राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष थे लोकसभा चुनाव की हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था उसके बाद 10 अगस्त सोनिया गांधी ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष पद संभाला था.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *