लता मंगेशकर की रानू मंडल को नसीहत, ‘नकल मत करो, ऑरिजनल बनो


एक समय में लगभग हर भारतीय महिला लता मंगेशकर की तरह गाने की चाहत रखती थी. लेकिन सच ये है कि हर कोई लता मंगेशकर नहीं बन सकता. लता मंगेशकर सिर्फ एक ही है.

हाल ही में रानू मंडल नाम की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वीडियो में रानू एक रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाते हुए नजर आ रहीं थीं.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने लता मंगेशकर से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने रानू मंडल पर भी अपनी बात रखी. लता ने कहा, “अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है, तो मैं अपने आप को खुश किस्मत समझती हूं.”

उन्होंने आगे कहा-

लेकिन मुझे ये भी लगता है कि नकल करने से आपको लंबे समय तक सफलता नहीं मिल सकती है. किशोर दा, मोहम्मद रफी, आशा भोंसले और मुकेश के गाने गाकर नए गायकों को कुछ ही समय के लिए अटेंशन मिलती है लेकिन ये ज्यादा समय तक नहीं रहती.

सिंगिंग रिएलिटी शो में आने वाले बच्चों को लेकर लता मंगेशकर ने कहा-

“इतने सारे बच्चे मेरे गीतों को इतनी खूबसूरती से गाते हैं. लेकिन उसके बाद कितने लोग उन्हें याद रखते हैं? मैं सिर्फ सुनिधि चौहान और श्रेया घोषाल को जानती हूं.”

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *