लगातार दूसरे दिन महंगे हुए पेट्रोल, डीजल, 24-27 पैसे लीटर बढ़े दाम


देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बीते 2 दिन में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) का दाम 39 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 72.50 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं.

कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

बुधवार को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली और कोलकाता में डीजल 24 पैसे प्रति लीटर महंगा बिक रहा है. मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है.

किस शहर में कितना है रेट

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 72.42 रुपये, 78.10 रुपये, 75.14 रुपये और 75.26 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 65.82 रुपये, 69.04 रुपये, 68.23 रुपये और 69.57 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी

बुधवार को डब्ल्यूटीआई (WTI) और ब्रेंट क्रूड में लाल निशान में कारोबार होते हुए देखा गया. ब्रेंट क्रूड में 64.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब और WTI क्रूड में करीब 59 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार दर्ज किया गया. मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल सितंबर वायदा 263 रुपये की गिरावट के साथ 4,257 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *