लंका जलाने के लिए विभीषण की जरूरत होती है : शिवराज


भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को भोपाल में पहला रोड शो किया। इसके बाद वे भाजपा कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सिंधिया से पहले माइक पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे, जिन्होंने रोड शो के बाद कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए रामायण सुना दी। शिवराज ने कहा कि अगर लंका को पूरी तरह जलाना हो तो विभीषण की जरूरत होती ही है और अब तो सिंधियाजी भी हमारे साथ हैं।

शिवराज के इस बयान को सिंधिया के मंदसौर गोलीकांड पर दिए गए बयान से जोड़ा जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने शिवराज के इस बयान को सिंधिया का अपमान भी बताया है।

शिवराज ने कहा- कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में तबाही मचाई। अगर वे ठीक से राज चलाते तो हम सड़कों पर नहीं उतरते। लेकिन, आज हम संकल्प लेते हैं कि जब तक कमलनाथ सरकार की पाप, अत्याचार, अन्याय, भ्रष्टाचार और आतंक की लंका को जलाकर राख नहीं कर देते, हम चैन से नहीं बैठेंगे। हम चैन की सांस नहीं लेंगे। लेकिन, रावण की लंका अगर पूरी तरह जलानी है तो विभीषण की जरूरत तो होती है मेरे भाई और अब सिंधियाजी हमारे साथ हैं। मिलकर लड़ेंगे, इनको धराशायी करेंगे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *