रोहित ने जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा


रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए साल 2019 काफी अच्छा बीता और उन्होंने जमकर रन बनाए। ओपनर के तौर पर वो इस साल काफी सफल रहे और उनकी सफलता इस बात से साबित होती है कि उन्होंने एक साल में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का गौरव हासिल किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक वनडे में 8 रन बनाते ही उन्होंने बतौर ओपनर एक नया इतिहास रच दिया।

रोहित शर्मा ने तोड़ा सनथ जयसूर्या का 22 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

बतौर ओपनर एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम पर था। पर अब रोहित शर्मा (बतौर ओपनर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में) उनसे आगे निकल गए हैं और उन्होंने जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया है। सनथ जयसूर्या ने साल 1997 में ओपनर के तौर पर 2387 रन बनाए थे। ओपनर के तौर पर पिछले 22 साल से जयसूर्या का रिकॉर्ड कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया था। पर अब रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पारी में 8 रन बनाते ही उनसे आगे निकल गए। हालांकि इस मामले में तीसरे स्थान पर पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *