रोहित को नारायण से संभल कर रहना होगा

शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस में आईपीएल 2024 अंक तालिका की शीर्ष टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना लीग से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस से होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 33 मुक़ाबलों में मुंबई की टीम 23-10 से आगे है, वहीं कोलकाता में हुए 10 मुक़ाबलों में भी मुंबई की टीम 7-3 से बढ़त बनाए हुए है। हालांकि पिछले पांच मुक़ाबलों में कोलकाता की टीम 4-1 से आगे है। पिछले सप्ताह जब दोनों टीमें मुंबई में एक-दूसरे से भिड़ी थीं तो मिचेल स्टार्क के चार विकेट की मदद से कोलकाता ने 24 रनों की आसान जीत दर्ज की थी। आइए डालते हैं इस मुक़ाबले के प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप्स पर नज़र.

चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा ने पिछली छह पारियों में 36(25), 6(5), 8(8), 4(5), 11(12) और 4(5) का स्कोर किया है। कोलकाता के ख़िलाफ़ भी उनकी फ़ॉर्म वापसी पर संकट है क्योंकि सुनील नारायण उन्हें विश्व रिकॉर्ड 10 टी20 पारियों में पवेलियन भेज चुके हैं, जबकि रोहित उन पर सिर्फ़ 18.7 की औसत और 108 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। हालांकि आंद्रे रसल और मिचेल स्टार्क के ख़िलाफ़ रोहित का स्ट्राइक रेट क्रमशः 165.5 और 150 का है, जबकि स्टार्क ही उन्हें सिर्फ़ एक बार आउट कर पाए हैं। रोहित, वरूण चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ भी 118.9 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि चक्रवर्ती, रोहित को चार पारियों में एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *