रेलवे ने कोविड प्रभावित कर्नाटक में और 242 टन ऑक्सीजन पहुंचाया

बेंगलुरू – भारतीय रेलवे ने कोरोना से जंग लड़ रहे तमाम राज्यों को अपनी मदद जारी रखते हुए कर्नाटक को ओडिशा और झारखंड से दो मालगाड़ियों के माध्यम से 242 टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाया है।
नई दिल्ली. देश इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारतीय रेलवे लगातार बड़ा योगदान दे रहा है. भारतीय रेल की ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ (Oxygen Express) ने अब तक पूरे देश में करीब 14500 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन यानी एलएमओ (Liquid Medical Oxygen) विभिन्न राज्यों पहुंचाईं हैं.
13 राज्यों को ऑक्सीजन की सप्लाई
224 ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 884 टैंकरों में अब तक में करीब 14500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाया जा चुका है जबकि 35 टैंकरों में 563 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर 8 ऑक्सीजन एक्सप्रेस रास्ते में है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश को ऑक्सीजन पहुंचाया गया है|

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *