रेडियो से शुरू किया था सफर, कॉमेडी से बनाई पहचान, अक्षय- अमिताभ संग भी कर चुके हैं काम

सुनील ग्रोवर का नाम सुनते ही कहीं न कहीं आपके चेहरे पर एक मुस्कान छा जाती है. आज सुनील ग्रोवर टीवी पर कॉमेडी का पर्यायवाची बन चुके हैं. आज का दिन सुनील ग्रोवर और उनके सभी फैंस के लिए बेहद खास है क्योंकि आज ये एक्टर अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज इस मौके पर सुनील ग्रोवर के अभिनय सफर और उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ बेहद खास बातें जानते हैं.

सुनील ग्रोवर का जन्म 3 अगस्त 1977 को हरियाणा के मंडी डबवाली में हुआ था. वह एक हरयाणवी-पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. सुनील ग्रोवर ने रेडियो से अपने करियर की शुरुआत की थी. रेडियो के बाद उन्होंने टीवी का रुख किया और कॉमेडी से सालों तक दर्शकों को हंसाने के बाद उन्होंने फिल्मों और वेब सीरीज की ओर कदम बढ़ाया.

टीवी पर अपने करियर के दौरान सुनील ग्रोवर गुत्थी, डॉ. मशहूर गुलाटी, रिंकू भाभी जैसे कई यादगार किरदार निभा चुके हैं. इन किरदारों को देख आज भी दर्शक हंसी से लोट-पोट हो जाते हैं. ये एक्टर और कॉमेडियन जितनी कमाल की कॉमेडी करते हैं उतनी ही शानदार वह मिमिक्री भी करते हैं. उन्हें मिमिक्री करता देखा कई बार दर्शक असली और नकली में फर्क भी पहचान नहीं पाते हैं.

अक्षय संग किया स्क्रीन शेयर-
सुनील ग्रोवर के अभिनय की बात करें तो ये एक्टर कॉमेडी और मिमिक्री के अलावा सीरियस रोल भी अदा कर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. ये एक्टर बॉलीवुड की भी कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उन्होंने 2015 में आई फिल्म ‘गब्बर इस बैक’ में भी अहम किरदार निभाया था. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आए थे.

स्क्रीन पर मचाया था ‘तांडव’-
इसके साथ ही सुनील ग्रोवर अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता संग फिल्म ‘गुडबाय’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद भी किया गया था. इसके अलावा वह कृतिका कामरा, सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया संग वेब सीरीज ‘तांडव’ में भी नजर आ चुके हैं. इस वेब सीरीज में अपने दमदार अभिनय से उन्होंने सबको हैरान कर दिया था.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *