राहुल हुए नाकाम, रोहित को लेकर ‘एक्सपेरिमेंट’ का ये है सही वक्त


वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाई है. इसके बावजूद टेस्ट क्रिकेट में रोहित भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए.

लेकिन सफल वर्ल्ड कप के बाद ये उम्मीद लगाई गई थी कि रोहित को अब टेस्ट टीम में जगह मिल ही जाएगी. इसमें रोहित की अच्छी फॉर्म के अलावा मिडिल ऑर्डर में अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म भी कारण थी.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए रोहित को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल तो किया गया लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए दोनों टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई.

रहाणे ने तो बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी जगह को सही ठहरा दिया, लेकिन केएल राहुल के खराब प्रदर्शन ने टीम में उनकी जगह पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

राहुल को दोनों टेस्ट में मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग के लिए उतारा गया लेकिन राहुल पूरी तरह से नाकाम रहे. अब ऐसे में फिर यही मांग और सवाल उठने लगा है कि आखिर राहुल कब तक? रोहित शर्मा को जगह क्यों नहीं?

मसला सिर्फ वेस्टइंडीज का ये दौरा नहीं हैं. राहुल की नाकामी पिछले डेढ़ साल से लगातार चल रही है. इसमें भी मुद्दा सिर्फ रन बनाने में असफल होने का नहीं है, बल्कि जिस तरह से वो अपने विकेट गंवाते रहे हैं, वो भी उन पर सवाल खड़े करता है.

अपने अब तक के करियर में राहुल कई मौकों पर लापरवाह तरीके से आउट होते रहे हैं. मसलन 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन बनाने वाले राहुल ने बेहद खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया.

इसी तरह पिछले काफी समय से राहुल के आउट होने का पैटर्न बहुत हद तक एक सा रहा है. राहुल ज्यादातर मौकों पर अंदर आती हुई गेंदों पर बोल्ड हुए हैं. इसके साथ-साथ ऑफ स्टंप की लाइन में भी वो विकेट के पीछे आसानी से आउट होते रहे हैं.

ऐसा नहीं है कि इस तरह से आउट होने वाले राहुल पहले बल्लेबाज हों. कई दिग्गजों को अपने करियर में ऐसे दौर से गुजरना पड़ा है, लेकिन कोई भी अपनी गलती को सुधारने में इतना वक्त नहीं लगाता, जितना राहुल ने ले लिया है. उस पर भी वो अभी तक अपनी कमजोरी को दूर नहीं कर पाए हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *