राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, रांची की INDI गठबंधन की रैली में नहीं होंगे शामिल, जयराम रमेश ने दी जानकारी

इस वक्त कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल आज रांची में होने वाला राहुल गांधी दौरा कैंसिल कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ गयी है. इस वजह से राहुल गांधी आज रांची में आयोजित उलगुलान रैली में नहीं शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार तबीयत बिगड़ने की वजह से राहुल गांधी दिल्ली से बाहर नहीं जाएंगे. दरअसल राहुल गांधी के रांची दौरे के रद्द होने को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश का सोशल मीडिया पोस्ट भी सामने आया है.

जयराम रमेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट शेयर कर जानकारी देते हुए लिखा- राहुल गांधी आज सतना और रांची में चुनाव प्रचार के लिए पूरी तरह से तैयार थे, जहां INDIA की रैली हो रही है. लेकिन, वह अचानक बीमार हो गए हैं और फिलहाल नई दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी अवश्य सतना में जनसभा को संबोधित करने के बाद रांची की रैली में शामिल होंगे.

बता दें, झारखंड की राजधानी रांची में रविवार को विपक्षी इंडिया गठबंधन में शामिल दलों की संयुक्त रैली हो रही है. इसे ‘उलगुलान’ रैली का नाम दिया गया है, जिसके मतलब को लेकर खासा विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, उलगुलान जनजातीय भाषा-संस्कृति का शब्द है. ऐतिहासिक संदर्भों में इसका उपयोग आदिवासी अस्मिता एवं जल, जंगल, जमीन पर होने वाले हमलों के खिलाफ विद्रोह या क्रांति के लिए किया जाता रहा है. चूंकि आदिवासी मूल रूप से प्रकृति पूजक होते हैं और जल, जंगल, जमीन प्रकृति के घटक हैं, इसलिए इससे जुड़े उलगुलान शब्द को भी इनकी संस्कृति में बेहद पवित्र माना जाता है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *