राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने हिमाचल के राज्य दिवस पर बधाई दी


राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देशभर के अन्य नेताओं ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के 50वें राज्य दिवस पर प्रदेश के लोगों को बधाई दी।

15 साल तक केंद्र शासित प्रदेश रहने के बाद 25 जनवरी 1971 में हिमाचल प्रदेश राज्य के रूप में अस्तित्व में आया।

राष्ट्रपति ने इस मौके पर ट्विटर पर लिखा, राज्य स्थापना दिवस पर हिमाचल प्रदेश के लोगों को बधाई। इस देवभूमि और वीरभूमि में रहने वाले सभी लोगों के उज्‍जवल और समृद्ध भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं।

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्विटर पर राज्य के लोगों को बधाई देते हुए लिखा, हिमाचल प्रदेश के लोगों को उनके राज्य दिवस पर शुभकामनाएं। यह प्राकृतिक सुंदरता और बहादुरों की भूमि है, आने वाले वर्षों में यह और भी अधिक समृद्धि प्राप्त कर सकती है। मैं राज्य के लोग के अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।

सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपकी शुभकामनाओं के लिए मैं हिमाचल के सभी लोगों की ओर से आपका हार्दिक आभार प्रकट करता हूं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता शिवराज सिंह ने भी प्रदेश के लोगों को इस मौके पर बधाई दी।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *