राज्यों के संगठनात्मक चुनाव 20 जनवरी तक पूरे करने के भाजपा हाईकमान के निर्देश


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेतृत्व ने राज्यों में संगठनात्मक चुनावों की सुस्ती पर नाराजगी जताते हुए चुनाव अधिकारियों के लिए डेडलाइन तय कर उन्हें 20 जनवरी तक प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव पूरा कर लेने के निर्देश दिए हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर आईएएनएस से कहा, “राज्यों के चुनाव अधिकारियों के लिए पुन: डेडलाइन निधारित की गई है। उनसे कहा गया है कि वे 20 जनवरी तक प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव पूरा कराएं।”

पार्टी ने साथ ही 20 जनवरी तक संगठन चुनाव की प्रगति रिपोर्ट भी तलब की है। भाजपा में पिछले साल 18 सितंबर से संगठन चुनाव शुरू हुआ था। बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को 15 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाना था। मगर बीच में हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभाओं के चुनाव में पार्टी नेताओं के व्यस्त हो जाने के कारण चुनाव प्रक्रिया सुस्त हो गई।

पार्टी संविधान के मुताबिक, 50 प्रतिशत राज्यों में संगठन चुनाव पूरा होने के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है। मगर, चुनाव प्रक्रिया की धीमी चाल चलने का ही असर है कि अब तक बिहार और राजस्थान के प्रदेश अध्यक्षों का ही चुनाव हो पाया है।

हालिया विधानसभा चुनाव से गुजरने वाले राज्यों को छोड़ दें तो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में भी अब तक प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पाया है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि परंपरा के अनुसार, प्रदेश अध्यक्षों के लिए पार्टी सर्वसम्मति से चुनाव चाहती है। लेकिन चूंकि कई दावेदार सामने आ रहे, लिहाजा राज्यों के संगठन चुनाव में देरी हो रही है।

पार्टी सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि 50 प्रतिशत राज्यों में संगठन चुनाव न होने के कारण ही कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी लटकी हुई है। नड्डा के नाम की घोषणा न होने के कारण केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ पार्टी अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी अभी अमित शाह संभाल रहे हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *