राजस्थान ने तोड़ा आरसीबी का सपना, खिताब से दूर रह गई विराट की टीम, आरआर क्वालिफायर-2 खेलेगी

आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला शुरू होने को है. इस नॉकआउट मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना राजस्थान रॉयल्स से होना है. एलिमिनेटर मुकाबले का टॉस राजस्थान रॉयल्स ने जीता है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने इस नॉकआउट मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को पहले बैटिंग करने के लिए कहा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में जगह बनाएगी. हारने वाली टीम का सफर यहीं पर खत्म हो जाएगा. यह आईपीएल का 17वां सीजन है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी ने प्लेऑफ में नौवीं बार जगह बनाई है. राजस्थान रॉयल्स छठी बार प्लेऑफ खेलेगी. कोलकाता नाइटराइडर्स पहले क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बना चुकी है.

जब बात खिताब की आती है तो राजस्थान रॉयल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से आगे है. राजस्थान रॉयल्स की टीम 2008 में खिताब जीत चुकी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 3 बार फाइनल खेली है, लेकिन खिताब उससे दूर ही बना हुआ है. यानी प्लेऑफ और फाइनल खेलने के मामले में विराट कोहली की टीम का पलड़ा संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स पर भारी है. बस खिताब उससे दूर बना हुआ है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *