राउरकेला इस्पात संयंत्र का विस्तार किया जाएगा : प्रधान


केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने रविवार को कहा कि ओडिशा स्थित राउरकेला इस्पात संयंत्र का विस्तार किया जाएगा और यहां एक आधुनिक स्टील क्लस्टर स्थापित किया जाएगा। प्रधान ने कहा, “ओडिशा में खनिज प्रचुर इलाके के केंद्र में स्थित राउरकेला इस्पात संयंत्र भारत में स्टील के उत्पादन में अग्रणी बन सकता है और 30 करोड़ टन स्टील उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने में बड़ा योगदान दे सकता है।”

सुंदरगढ़ जिला स्थित राउरकेला इस्पात संयंत्र की सालाना 45 लाख टन स्टील उत्पादन की क्षमता है।

प्रधान रविवार को राउरकेला पहुंचे थे। उन्होंने संयंत्र के इन्फ्रास्ट्रक्चर, मौजूदा क्षमता और भावी संभावनाओं की समीक्षा की।

प्रधान ने कहा कि यह संयंत्र भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के सबसे अधिक निष्पादन वाले संयंत्रों में शामिल है।

उन्होंने प्रबंधन से अपना नजरिया बदलने और नई प्रौद्योगिकी व डिजिटलीकरण का लाभ उठाकर उत्पादकता व लाभ बढ़ाने का आग्रह किया।

उन्होंने राउरकेला इस्पात संयंत्र के कारोबार, प्रक्रिया और निष्पादन की समीक्षा की।

प्रधान ने कहा कि राउरकेला इस्पात संयंत्र के अधिकारी संयंत्र में उत्पादित प्राथमिक इस्पात की स्थानीय खपत के विकल्प तलाशेंगे, जिससे डाउनस्ट्रीम स्टील इंडस्ट्री का विकास सुनिश्चित होगा।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *