रविदास मंदिर को लेकर दिल्ली में बबाल, काबू में हालात


सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रविदास मंदिर ढहाए जाने का विरोध बुधवार को राजधानी के विभिन्न इलाकों में देखने को मिला। विरोध जताने के लिए देश के कोने-कोने से समर्थक मध्य दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में आकर इकट्ठे हुए। इस भीड़ के चलते दिल्ली के कई जिलों में जाम के हालात पैदा हो गए। दक्षिण-पूर्व दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में विरोधस्वरूप इकट्ठी हुई भीड़ बेकाबू हो गई। आईएएनएस को मिली जानकारी के मुताबिक, गुस्साई और बेकाबू भीड़ ने मौके पर मौजूद अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस पर अचानक हमला बोल दिया। लाउडस्पीकर से भीड़ को संयम बरतने की बार-बार चेतावनी दी जाती रही। इसके बाद भी भीड़ काबू नहीं आई।

मौके पर मौजूद परिक्षेत्र के संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने आईएएनएस को बताया, “हालात नियंत्रित करने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस पहले से ही मौके पर थी। इसके बाद कुछ और फोर्स को मौके पर बुलाया गया है।”

दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त चिन्मय विश्वास ने आईएएनएस को बताया, “भीड़ या पुलिस में से किसी ने भी किसी पर गोली नहीं चलाई है। मौके पर इकट्ठी भीड़ ने ही पुलिस को सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर किया है। भीड़ को काफी देर से तितर-बितर होने के लिए समझाया जा रहा था। शाम ढले अचानक भीड़ ने सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया। लिहाजा भीड़ को काबू और मौके से तितर-बितर करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़े गए हैं। आंसू गैस के इन गोलों को ही पुलिस द्वारा भीड़ पर गोली चलाने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं।”

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 10 अगस्त को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने मंदिर के विवादित ढांचे को ढहा दिया था। इसी के बाद से एक संप्रदाय विशेष में रोष फैल गया था। इसी के विरोधस्वरूप बुधवार को दिन के वक्त देश भर से मंदिर समर्थक दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटे थे। भीड़ के चलते दिल्ली के कई इलाकों में दिन भर जाम और अफरा-तफरी का आलम रहा।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *