ये काम सर्फ ‘सलीम साहब’ ही कर सकते हैं! जब जावेद अख्तर ने सुनाया आधी रात का किस्सा, चुटकी में बना दिया था इतिहास

बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार को 2 अज्ञात बाइकसवार लोगों ने फायरिंग की. दिन दहाड़े हुए इन हवाई फायरों ने मीडिया में हलचल बढ़ा दी है. फायरिंग का 1 वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद इस हमले की जिम्मेदारी विश्नोई गैंग ने ले भी ली है. विश्नोई गैंग का एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल है. इस पोस्ट में कथित जिम्मेदार ने लिखा, ‘ये हमने अपनी ताकत दिखाने के लिए फायरिंग की है. इसे वॉर्निंग समझा जाए.’ इस पोस्ट के बाद विश्नोई गैंग 1 बार फिर से चर्चा में आ गया है.

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग बॉलीवुड के स्टार सलमान खान से 1998 में हुए ‘काले हिरण शिकार’ को लेकर खफा है. इसके चलते ही ये फायरिंग कराई गई है. इससे पहले भी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने सलमान खान को धमकी दी है. सलमान खान बॉलीवुड के असल दबंग माने जाते हैं. सलमान खान के पिता सलीम खान भी दबंगई में किसी से कम नहीं हैं. इस हमले को लेकर भी सलीम खान ने कहा कि ये सब पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है. सलीम खान अपने समय के दबंग माने जाते हैं. साल 1973 में सलीम खान ने अपनी दबंगई का बेहतरीन नमूना भी पेश किया था. सलीम खान के दोस्त और तत्कालीन राइटिंग पार्टनर जावेद अख्तर ने 50 साल बाद इस किस्से को एक इंटरव्यू में शेयर किया था.

क्या था सलीम खान की दबंगई का किस्सा!
जावेद अख्तर बीते साल 2023 में अरबाज खान के पॉडकास्ट शो ‘द इन्विन्सिबल’ (The Invincibles) में सलीम खान की दबंगई का एक मजेदार किस्सा सुनाया था. जावेद अख्तर ने बताया, ’70 के दशक में फिल्म की कहानियों के राइटर को क्रेडिट नहीं दिया जाता था. मैं और सलीम साहब साथ में काम किया करते थे. साल 1973 में हमने जंजीर फिल्म की कहानी लिखी थी. उस दौर में राइटर्स को फिल्म के पोस्टर पर क्रेडिट नहीं दिया जाता था.

लेकिन हमने फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा से हमारा नाम लिखने की बात कही. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. पूरे शहर में फिल्म के पोस्टर लग गए. इसके बाद मैंने और सलीम साहब ने इसको लेकर चर्चा की. सलीम साहब ने सिप्पी प्रोडक्शन्स से एक जीप मंगाई और रातों-रात पूरे शहर के पोस्टर्स पर अपना नाम पुतवा दिया.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *