यूपी के 30 हजार प्राइमरी स्कूलों का होगा नवीनीकरण

लखनऊ – उत्तर प्रदेश में लगभग 30,000 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में बदलाव किया जाएगा, जिसका उद्देश्य राज्य में शिक्षा सुविधाओं में लगातार सुधार करना है।
यूपी : माध्यमिक शिक्षा के 30 हजार स्कूलों में चलेगा नवीनीकरण मिशन, वाईफाई से लैस होंगे स्कूल

माध्यमिक शिक्षा के 30 हजार स्कूलों में नवीनीकरण मिशन चलाया जाएगा। इसके तहत न केवल इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास दी जाएगी बल्कि वाईफाई की व्यवस्था भी होगी। पिछले वर्ष प्रोजेक्ट अलंकार के जरिए सरकारी स्कूलों की मरम्मत के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया था। इस बार नवीनीकरण मिशन में एडेड स्कूल समेत निजी स्कूल भी शामिल होंगे।

इस मिशन के तहत मानक अभी तय किए जाने हैं। भारतीय जनता पार्टी के लोक कल्याण संकल्प पत्र में माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों के भवनों की मरम्मत शामिल है।

इस नवीनीकरण प्रक्रिया के तहत बुनियादी ढांचे का नवीनीकरण किया जाना है। इसके तहत ऑडियो-वीडियो प्रोजेक्ट के साथ स्मार्ट क्लास बनाई जाएगी। ऐसे स्कूलों में वाईफाई की व्यवस्था की जाएगी। हर स्कूल में पुस्तकालय बनाया जाएगा। जो स्कूल चुने जाएंगे उनमें कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब व आर्ट रूम का निर्माण करेंगे।

प्रोजेक्ट अलंकार ऐसे स्कूलों के लिए चलाया गया था जिनके भवन 75 वर्ष से ज्यादा पुराने हैं।। इसमें अनुदान की राशि विद्यार्थियों की संख्या से तय की जाती है।

300 से 500 तक संख्या वाले स्कूलों को 25 लाख, 500 से 1000 तक की संख्या वाले स्कूलों को 50 लाख और 1000 से 1500 तक की छात्र संख्या वाले विद्यालय को 75 लाख दिया जाएगा। 1500 से 2000 तक बच्चों की संख्या वाले स्कूलों को एक करोड़ और इससे अधिक बच्चों की संख्या वाले स्कूलों को 1.25 करोड़ रुपये पुननिर्माण के लिए दिए जा रहे हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *