‘मोदी ने लूट का लाइसेंस ही कैंसिल कर दिया…’ बस्तर रैली में पीएम का कांग्रेस पर प्रहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंचे. उन्होंने यहां कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने हमेशा भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया है. इस बार भी बस्तर समेत पूरे प्रदेश के मेरे परिवारजन सशक्त भारत के लिए एक सशक्त सरकार बनाने का मन बना चुके हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने छत्तसीगढ़ के वरिष्ठ नेता स्व. बलिराम कश्यप को याद किया. उन्होने कहा कि आदिवासी के कल्याण के लिए बलिराम कश्यप हमेशा जागरूक रहते थे. बलिराम कश्यप ने अपना आर्शीवाद देने में कभी कमी नहीं की. पिछले 10 साल में देश ने जो प्रगति की है उसमें आपका सहयोग मिला है. आपने सिर्फ बीजेपी सरकार नहीं बनाई, बल्कि विकसित भारत की आधारशिला रखी है. आज पूरा देश कह रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता गरीब का कल्याण रही है. कांग्रेस ने गरीबों की परेशानियों को समझा ही नहीं. 2014 में जनता ने गरीब के बेटे को देश की सेवा का अवसर दिया. जब घर में राशन नहीं होता तो मां पर क्या बीतती है मुझे पता है. दवा खरीदने के पैसे घर में नहीं होते तो बेबसी क्या होती है, ये मैं जानता हूं. जब तक गरीबों की परेशानियां दूर नहीं करूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा. 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बस्तर संभाग से मैंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर की शुरूआत की थी. आने वाले 5 साल मोदी मुफ्त राशन की सेवा करता रहेगा. बचा हुआ पैसा सपने पूरा करने के काम आता है. कांग्रेस की सरकार के समय भ्रष्ट्राचार देश की पहचान बन गई थी. भ्रष्ट्राचार से सबसे ज्यादा नुकसान गरीब को होता है. साल 2014 से पहले लाखों करोड़ के घोटाले होते थे. दिल्ली से 1 रुपया निकलता था और गांव तक 15 पैसे पहुंचते थे. ये बात कांग्रेस के ही प्रधानमंत्री ने ही बोली थी. वो कौन सा पंजा था जो 85 पैसे मार लेता था.

मोदी धमकियों से डरने वाला नहीं है- पीएम
मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं. मोदी गरीब का बेटा है, सिर ऊंचा रखकर चलता है. मोदी इनकी धमकियों से डरने वाला नहीं है. मोदी के लिए मेरा भारत मेरा परिवार है. मैं अपने देश को अपने परिवार को लूट से बचाने में जुटा हूं. मैं कहता हूं भ्रष्ट्राचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्ट्राचारी बचाओ. मोदी ने लूट का लाइसेंस ही कैंसिल कर दिया.

कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद को पार कर सकती है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रामलाल टेंट पर नहीं, मंदिर से रामनवमी को दर्शन देंगे. कांग्रेस राम मंदिर बनने से बहुत नाराज है. कांग्रेस के नेताओं ने राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया दिया. कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद को पार कर सकती है. कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप है. बीजेपी ने ही छत्तीसगढ़ को पहला आदिवासी सीएम दिया है. आपका सपना ही मोदी का संकल्प है. हर पल देश के नाम. जिसको किसी ने नहीं पूछा उनको मोदी ने पूजा है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *