मोदी आज मथुरा में, पशु आरोग्य मेले का करेंगे शुभारंभ

मथुरा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को मथुरा (Mathura) के वेटरनेरी यूनिवर्सिटी (Mathura Veterinary University) में आजादी के बाद पशुओं के लिए सबसे बड़े कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब ढाई घंटे तक मथुरा में रहेंगे। इस दौरान कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री मथुरा की धरती से प्लास्टिक के खात्मे के लिए लोगों से अपील करने के साथ ही पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों के टीकाकरण कार्यक्रम की भी शुरुआत करेंगे।

इस दौरान मथुरा के लिए 150 करोड़ से भी ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा वेटरनेरी में सबसे पहले पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन किया जाएगा। यहां पशु पालन और इससे जुड़े अन्य विभागों की परियोजनाओं को वह देखेंगे। इसके बाद संबोधन होगा। साथ ही पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे।

19 संस्थानों का लगेगा स्टॉल

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) के देश में मौजूद 19 संस्थानों का एक-एक स्टॉल पशु आरोग्य मेला में लगेगा। स्टाल तीन कैटेगरी होंगे। इनमें पहला पशु आरोग्य, दूसरा पोषाहार और लाइव स्टॉक प्रोडक्ट तीसरी कैटेगरी होगी। संस्थान अपने विभिन्न उत्पादों और शोधों में इजाद प्रमुख दवाइयों को स्टॉल में रखेंगे।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर अलर्ट

पीएम की सुरक्षा को लेकर अभेद्य किले बंदी की गई है। कार्यक्रम स्थल से लेकर रेलवे स्टेशन तक सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी और आस-पास के क्षेत्र को पांच जोन और 20 सेक्टरों में बांटा गया है। कार्यक्रम स्थल के अलावा शहर में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हेलीपैड पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *