मैच बैन की कगार पर विराट कोहली, ICC से फिर पड़ी फटकार


भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार 22 सितंबर को हुआ तीसरा टी-20 मैच अच्छा साबित नहीं हुआ. बेंगलुरु में हुए मैच में भारतीय टीम को 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. कोहली खुद सिर्फ 9 रन बना सके.

अब कोहली के खिलाफ मैच में खराब व्यवहार के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा है.

बेंगलुरु में हुए मैच में भारतीय पारी के दौरान जब कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे, तो रन लेते वक्त उन्होंने गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स को कंधा मार दिया. इसको लेकर मैदान पर तो कोई विवाद नहीं हुआ और गेंदबाज ने भी इसे मुद्दा नहीं बनाया.

हालांकि कोहली की ये हरकत आईसीसी से नहीं बच पाई और उन्हें आधिकारिक चेतावनी दी गई है. साथ ही उनके खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ दिया गया है. आईसीसी की बयान के अनुसार, कोहली को आईसीसी आचार संहिता के लेवल-1 का दोषी पाया गया है.

कोहली के अनुशासन रिकॉर्ड में एक और डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है. सितंबर 2016 के बाद से कोहली का यह तीसरा अपराध है और उनके खाते में तीन डिमेरिट अंक हो गए हैं. इससे पहले, उन्हें 15 जनवरी-2018 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और 22 जून 2019 को वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ भी डिमेरिट अंक दिए गए थे.

कोहली ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और ऊपर लगे जुर्माने को भी स्वीकार कर लिया है, इसलिए अब उनके खिलाफ औपचारिक कार्रवाई की जरूरत नहीं है.

क्या कहते है ICC का नियम?
मैदान पर खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर आईसीसी के नियमों के मुताबिक.

अगर किसी खिलाड़ी को 24 महीनों के भीतर 4 या उससे ज्यादा डिमेरिट प्वाइंट्स मिलते हैं, तो ये सस्पेंशन प्वाइंट में बदल जाता है और खिलाड़ी को प्रतिबंधित किया जाता है.

2 सस्पेंशन प्वाइंट्स मिलने पर खिलाड़ी पर 1 टेस्ट या 2 टी-20 या 2 वनडे का बैन लग सकता है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *