मेसी ने कोविड-19 पीड़ित लोगों को ‘हिम्मत’ रखने की सलाह दी


दिग्गज फुटबालर लियोनेल मेसी ने दुनिया भर के लोगों से घर में बने रहने की सलाह दी है और साथ ही कोविड-19 से पीड़ित लोगों को हिम्मत रखने को कहा है।

एफसी बार्सिलोना और अर्जेटीना के फारवर्ड का यह संदेश शनिवार को दुनिया भर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5000 तक पहुंचने के बाद आया है।

मेसी फुटबाल सम्बंधी सभी गतिविधियां स्थगित होने के बाद अभी अपना समय परिवार के साथ बिता रहे हैं।

मेसी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, स्वास्थ्य सबसे पहले आता है। यह काफी मुश्किल समय है। हमें स्वास्थ्य संगठनों के निर्देशों का पालन करना चाहिए और घर में बने रहना चाहिए। यह परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का सबसे अच्छा समय है।

मेसी ने अपनी एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह अपने बच्चों के साथ दिखाई दे रहे हैं।

मेसी ने आगे लिखा, हम साथ मिलकर हालात को सामान्य कर सकते हैं। हमें उन सभी लोगों को समर्थन और हिम्मत देना होगा, जो इस बीमारी से पीड़ित हैं। हालात वाकई बहुत कठिन है और ऐसे में साथ मिलकर इसका सामना करना होगा।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *