मुश्किल मैचों को ‘फिनिश’ करने में मजा आता है… मैंने माही भाई से.. सीएसके की जीत के हीरो ने फिनिशर बनने की बताई कहानी

मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 2024 के पहले मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे का कहना है कि उन्हें मैच को फिनिश करने में बहुत मजा आता है. शिवम का कहना है कि उन्होंने यह कला सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से सीखी है. विश्व के सर्वेश्रेष्ठ फिनिशर में से एक धोनी इस समय आईपीएल में सीएसके की ओर से खेल रहे हैं. सीएसके ने अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु को हराकर आईपीएल का शानदार आगाज किया. शिवम दुबे ने इस मैच में आखिरी गेंद पर चौका जड़कर सीएसके को रोमांचक जीत दिलाई.

शिवम दुबे (Shivam Dube) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (CSK vs RCB) के खिलाफ 34 रन की अहम पारी खेली और पांचवें विकेट के लिए रवींद्र जडेजा (नाबाद 25 रन) के साथ 66 रन की अटूट भागीदारी निभाकर सीएसके को 6 विकेट से जीत दिलाई. शिमव दुबे ने आईपीएलटी20 डॉट कॉम से कहा, ‘यह शानदार था. चेन्नई के लिए मैच फिनिश करना हमेशा ही मुझे लुभाता रहा है. मैंने माही भाई से यही चीज सीखी है और मैं प्रत्येक मैच में इसे करने की कोशिश करता हूं.’

शिवम दुबे लंबे लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं
चेन्नई सुपरकिंग्स के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद शिवम दुबे की जमकर सराहना की. गायकवाड़ ने कप्तानी की शुरुआत जीत से की है. आईपीएल के शुरू होने से एक दिन पहले एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी. उनकी जगह गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया. शिवम दुबे ने हाल में टीम इंडिया में वापसी की थी. वापसी के बाद से दुबे का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है.

‘इसलिए यह हमेशा विशेष महसूस होता है’
बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे ने कहा, ‘जब आप इस तरह मैच खत्म करते हो तो यह बहुत अच्छा महसूस होता है, विशेषकर सत्र के पहले मैच के दौरान. इसलिए यह हमेशा विशेष महसूस होता है.’शिवम आईपीएल में आरसीबी की ओर से भी खेल चुके हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना अगले मैच में गुजरात टाइटंस से होगा. दुबे गुजरात के खिलाफ मुकाबले में भी इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहते हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *