मियां मैजिक से लेकर प्रिंस तक… 5 भारतीय स्टार जो करेंगे ऑस्ट्रेलिया पर वार, कंगारुओं की अब खैर नहीं!

एशिया कप के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने को तैयार हैं. बीसीसीआई ने कंगारुओं के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. शुरुआत 2 वनडे में केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. तीसरे और आखिरी वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्मा आराम के बाद वापसी करेंगे. टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले अपने दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं. आइए डालते हैं 5 खिलाड़ियों पर नजर.

‘मियां मैजिक’ यानी भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस समय बेजोड़ फॉर्म में हैं. सिराज की तेज गेंदबाजी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में भारतीय गेंदबाज ने अकेले लंका ढहा दिया. दाएं हाथ के इस पेसर ने एशिया कप फाइनल में 6 विकेट लेकर लंका को तबाह कर दिया. इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 में 4 पारियों में 10 विकेट लिए. इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट झटकने के मामले में सिराज श्रीलंकाई पेसर मथीसा पथिराना के बाद दूसरे नंबर पर रहे. सिराज को अनुभवी मोहम्मद शमी पर तरजीह दी गई थी जिसे उन्होंने दोनों हाथों से लपका. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में सिराज यदि एशिया कप वाला प्रदर्शन दोहराने में सफल रहे तो फिर कंगारुओं की शामत आ जाएगी. उनसे इस सीरीज में काफी उम्मीदें हैं.

टीम इंडिया के ‘प्रिंस’ यानी युवा ओपन शुभमन गिल (Shubman Gill) के क्या कहने. गिल पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. एशिया कप में गिल ने सबसे अधिक रन बनाए थे. इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में गिल 6 शतक जड़ चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 2023 में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में गिल ने विराट कोहली जैसे दिग्गज को पीछे छोड़ दिया . क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनका बल्ला लगातार रन उगल रहा है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *