मारुति सुजुकी के वाहनों की बिक्री सितंबर में 24.4 फीसदी घटी


सितंबर के बिक्री के आंकड़ों से वाहन क्षेत्र में सुस्ती जारी रहने के संकेत मिले हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री सितंबर में 24.4 फीसदी घटकर 1,22,640 इकाई रह गई। पिछले साल की समान अवधि में उसने 1,62,290 वाहन बेचे थे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि सितंबर में कंपनी की घरेलू बिक्री 26.7 फीसदी घटकर 1,12,500 इकाई रही, जबकि सितंबर, 2018 में यह आंकड़ा 1,53,550 रहा था।

इसी तरह, पिछले महीने ऑल्टो और वैगन आर जैसी मिनी कारों की बिक्री 42.6 फीसदी गिरकर 20,085 इकाई रही। सितंबर, 2018 में यह आंकड़ा 34,971 इकाई रहा था। वहीं, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 22.7 फीसदी घटकर 57,179 इकाई रह गई। आलोच्य अवधि में कंपनी की मिड-साइज सेडान सियाज की बिक्री 6,246 इकाइयों से गिरकर 1,715 इकाई रह गई। वहीं, यूटिलिटी वाहन सेगमेंट में विटारा ब्रेजा, एस क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री मामूली गिरकर 21,526 इकाई रही। सितंबर, 2018 में यह आंकड़ा 21,639 इकाई रहा था। कंपनी का निर्यात भी 17.8 फीसदी घटा है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *