महाराष्ट्र में किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ होंगे


महाराष्ट्र की शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार ने अपने न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) के तहत किसानों की कर्जमाफी का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा में किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया।

दो लाख रुपए तक का कर्ज होगा माफ
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में ऐलान किया कि राज्य के सभी किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्जमाफी की यह राशि सीधे बैंकों में भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कर्जमाफी का लाभ 30 सितंबर 2019 तक बकाया लोन पर मिलेगा और यह स्कीम मार्च से लागू होगी। मुख्यमंत्री ने इसको महात्मा ज्योतिबा फुले लोन माफी योजना नाम दिया है।

विपक्ष की पूरा कर्ज माफ करने की मांग
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मुख्य विपक्षी पार्टी ने किसानों का पूरा कर्ज माफ करने की मांग की। विपक्षी दल भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव सरकार किसानों का पूरा कर्ज माफ नहीं करके अपने असली वादे को पूरा नहीं कर रही है। अपनी मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने हंगामा भी किया और सदन से बाहर आ गए।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *