मप्र : 24 घंटों में कोरोना के 107 मरीज बढ़े, 11 मौतें बढ़ीं

भोपाल, – बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 107 नए मरीज पाए गए और 11 लोगों की मौत हो गई। अब तक 176 लोगों की हो चुकी है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2942 से बढ़कर 3049 हो गई है।

इस तरह 24 घंटों में 107 मरीज बढ़े हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 1654 मरीज हैं। भोपाल में 571, जबलपुर में 106, उज्जैन में 184, मुरैना में 17, खरगोन में 79, बड़वानी में 24, छिंदवाड़ा में 5, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 35, खंडवा में 49, देवास में 24, रतलाम में 16, धार में 75, रायसेन में 63, शाजापुर में 5, मंदसौर में 35, आगर मालवा में 12, बुरहानपुर में 34, शाजापुर में 7, सागर में 5, ग्वालियर में 5 व श्योपुर में 4, अलिराजपुर, हरदा, अनूपपुर व शहडोल में तीन-तीन, शिवपुरी व रीवा में दो-दो और डिंडोरी, बैतूल, अशोकनगर, पन्ना और सतना में एक व अन्य राज्य से आए दो मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मौत की संख्या में 11 की बढ़ोतरी हुई है और मरने वाले मरीजों की संख्या अब 176 हो गई है।

अब तक इंदौर में 79, भोपाल में 16, उज्जैन में 40, खरगोन व देवास में 7-7 मौतें हुई ैहैं। अब तक 1000 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सबसे ज्यादा इंदौर में 468 और भोपाल में 288 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *