मप्र में 1171 नमूनों की जांच में 126 पॉजिटिव

भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में 126 की बढोत्तरी हुई है। यह पॉजिटिव नमूने 1171 जांच के लिए भेजे गए नमूनों में से हैं। इस तरह राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 730 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त फैज अहमद किदवई ने मंगलवार को बताया है कि राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान जांच के लिए 1171 नमूने भेजे गए थे, जिनमें से 126 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इनमें से 98 इंदौर, 20 भोपाल, दो बड़वानी, उज्जैन, जबलपुर, टीकमगढ़ ,श्योपुर, मंदसौर व रतलाम एक-एक नमूना पाजिटिव आया है। टीकमगढ़ जिले में पहला नमूना पॉजिटिव आया है।

इस तरह राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 730 हो गई है।

उन्होंने आगे बताया कि 126 नमूनों के पॉजिटिव पाए जाने की जो रिपोर्ट आई है वह बीती रात तक की है। प्रदेश में 278 कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए गए हैं। 24 जिलों में जहां कोरोना पीड़ित पाए गए हैं। आठ टेस्टिंग लैब काम कर रही हैं।

प्रदेश में 644 आरटीटी टीम काम कर रही है। इसके अलावा 1150 मोबाइल टीम सक्रिय है। इसके अलावा कोरोना को लेकर बनाए गए कॉल सेंटर में अब तक साढ़े पांच लाख कॉल आ चुकी है, जिनका निराकरण किया जा चुका है।

राज्य में अब तक 50 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है। वहीं 51 लोग स्वस्थ होकर घरों को जा चुके हैं

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *