मप्र में कोरोना मरीज 39 हजार के पार

मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 39 हजार को पार कर गया है। वहीं मरने वालों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 39 हजार 25 हो गई है।

राज्य में बीते 24 घंटों में 868 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 173 मरीज इंदौर में मिले हैं और यहां कुल मरीज 8516 हो गए हैं। वहीं भोपाल में मरीजों की संख्या 7681 हो गई है। यहां बीते 24 घंटों में 142 मरीज सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में मरने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में 19 मरीजों की मौत हुई है। अब तक 996 मरीजों की मौत हो चुकी है। इंदौर में अब तक 333 और भोपाल में 214 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं बीते 24 घंटों में 667 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 9009 है। अब तक 29020 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *