मप्र में कोरोना मरीज अब 1 लाख 40 हजार के पार

भोपाल – मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 40 हजार के पार कर गई है। बीते 24 घंटों में 1639 मरीज बढ़े हैं तो इसी अवधि में 2228 मरीज स्वस्थ हुए।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों मे 1639 मरीजों की संख्या बढ़ी है, कुल मरीजों की संख्या एक लाख 40 हजार 307 हो गई है। बीते 24 घंटों में इंदौर में 482 मरीज बढ़े और यहां कुल मरीजों की संख्या 27289 हो गई है। वहीं भोपाल में 242 मरीज बढ़े हैं, यहां कुल मरीज 18931 हो गए हैं।

राज्य में कोरोना से अब तक 2518 मरीजों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मरीजों की मौत 608 इंदौर में हुई, जबकि भोपाल में 414 मरीजों ने दम तोड़ा है।

वहीं बीते 24 घंटों में 2228 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक एक लाख 20 हजार 267 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 17522 है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *