मंत्री हरपाल चीमा ने लगाया AAP सरकार ग‍िराने का आरोप, 10 विधायकों के साथ DGP को सौंपेगे सबूत

चंडीगढ़, 14 सितंबर।  द‍िल्‍ली के बाद अब पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को ‘ऑपरेशन लोटस’ के तहत ग‍िराने की कथित साज‍िश रची जा रही है। आम आदमी पार्टी के व‍िधायक और पंजाब सरकार में मंत्री हरपाल चीमा ने कहा है क‍ि वह ऑपरेशन लोटस के मामले में 10 विधायकों के साथ पुलिस हेडक्वार्टर जाकर डीजीपी गौरव यादव के पास शिकायत दर्ज करवाएंगे।

मंत्री हरपाल चीमा ने आरोप लगाया क‍ि भारतीय जनता पार्टी (BJP) पंजाब की ‘आप’ सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। उन्‍होंने कहा क‍ि भाजपा का ग्राफ नीचे जा रहा है। उसके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। आम आदमी पार्टी के सिपाही अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं. चाहे जितने भी पैसे ले आएं भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी।

चीमा ने कहा, “वे विधायकों को लेकर डीजीपी से मिलने जा रहे हैं। भाजपा ने 2,200 करोड़ रुपये विधायकों की खरीद फरोख्त के लिए रखा है। हम डीजीपी को पूरे सबूतों के साथ शिकायत करने जा रहे हैं। ताकि लोकतंत्र के कातिलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर सजा दिलाई जा सके. इसके लिए शिकायत दर्ज कराएंगे।”

AAP का आरोप है कि उनके विधायकों को दो केंद्रीय एजेंसियों सीबीआई और ईडी का हवाला देकर डराया जा रहा है। वहीं विधायकों को पार्टी छोड़ने के लिए 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर भी दिया गया है। राज्य के वरिष्ठ मंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि भाजपा ने हमारे 7 से 10 विधायकों से दोनों एजेंसियों या उनके एजेंटों के माध्यम से संपर्क किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन लोटस’ अब पंजाब में शुरू किया जा रहा है, जिसे पहले दिल्ली, महाराष्ट्र, एमपी, गोवा और राजस्थान में आजमाया जा चुका है।

लगातार अपडेट और ख़बरों के लिए हमारे फ़ेसबुक पेज और ट्विटर ज़रूर फ़ॉलो करें। 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *