भोपाल में 2023 तक शुरू होगी मेट्रो रेल की परिवहन सेवा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सितंबर 2023 तक मेट्रो रेल परिवहन सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए आठ रेल्वे स्टेशनों का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूमि पूजन किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने मेट्रो रेल्वे स्टेशनों का भूमि पूजन करते हुए कहा है कि भोपाल अद्भुत शहर है। अब हम भोपाल शहर को हरित भोपाल, स्वच्छ भोपाल, हाईटेक भोपाल के साथ मेट्रो सिटी भोपाल भी कह सकते हैं।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां वल्र्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का शुभारंभ किया है। इस क्रम में अब सितंबर 2023 तक भोपाल में मेट्रो रेल का परिवहन शुरू होगा, जिसका लाखों नागरिकों को लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने एम्स के पास भोपाल मेट्रो रेलवे परियोजना में 426 करोड़ 67 लाख रूपए की लागत से बनने वाले आठ रेलवे स्टेशनों का भूमि-पूजन कार्यक्रम में कहा कि मैं आज इस कार्यक्रम में उपस्थित आमजन से और प्रदेश के नागरिकों से तीन तरह की अपील कर रहा हूं।

पहली अपील यह है कि- प्रत्येक व्यक्ति जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए पर्यावरण की रक्षा में भागीदारी करें। हर व्यक्ति वर्ष में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाए। साथ ही स्वच्छता और सौंदर्यीकरण में भी सहयोग दें। अपने शहर की सार्वजनिक सम्पत्ति को नष्ट करने का कार्य कोई नहीं करें।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *