भारत में सामने आए 61 हजार नए कोविड-19 मामले

नई दिल्ली,- स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में सोमवार को 61,407 ताजा कोरोनावायरस मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 31,06,348 हो गए। वहीं इस अवधि में 836 और मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 57,542 हो गई।

पिछले 24 घंटों में रिकवरी करने वाले 57,469 लोगों के साथ संक्रमण से उबरे मरीजों की संख्या 23 लाख का आंकड़ा पार कर 23,38,035 पर पहुंच गया है। वहीं रिकवरी दर 74.90 फीसदी हो गई। देश में वास्तविक सक्रिय मामले 7,10,771 हैं।

बीते 30 जनवरी को सामने आए कोरोनावायरस के पहले मामले के बाद 208 दिनों में भारत में कुल 31 लाख मामले सामने आ चुके हैं। बीते 17 जुलाई को देश में 10 लाख मामले आए, जो कि 7 अगस्त तक 20 दिनों में दोगुने होकर 20 लाख हो गए यानि सिर्फ 16 दिनों में 10 लाख मामले दर्ज किए गए।

मंत्रालय ने कहा कि मृत्यु दर गिरकर 1.86 प्रतिशत हो गई है। वहीं रविवार को 6,09,917 नमूनों के टेस्ट किए गए।

महाराष्ट्र कुल 6,82,383 मामलों और 22,253 मौतों के साथ सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। इसके बाद तमिलनाडु में 3,79,385 मामले और 6,517 मौतें हुईं। वहीं इनके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार आते हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *