भारत में टेक्नो ‘स्पार्क 4’ लॉन्च, कीमत 7,999 रुपये से शुरू


Tecno Spark 4 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही भारतीय मार्केट में टेक्नो स्पार्क 4 एयर हैंडसेट को उतारा था। रैम और स्टोरेज पर आधारित नए स्मार्टफोन के दो वेरिएंट हैं। फोन 6.5 इंच के वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, तीन रियर कैमरे और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। टेक्नो स्पार्क 4 में हीलियो ए22 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन की कीमत 7,999 रुपये से शुरू होती है। मार्केट में इसकी भिड़ंत रेडमी 8ए, रियलमी सी2, मोटो ई6, इनफिनिक्स हॉट 8, नोकिया 3.2 और लेनोवो ए6 नोट जैसे स्मार्टफोन से होगी।

Tecno Spark 4 price in India, availability
टेक्नो स्पार्क 4 को भारत में 7,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह कीमत 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपये होगी। स्मार्टफोन का 3 जीबी रैम वेरिएंट वेकेशन ब्लू और रॉयल पर्पल रंग में उपलब्ध है। वहीं, 4 जीबी रैम वेरिएंट को बे ब्लू और मैजिस्टिक पर्पल रंग में बेचा जाएगा।

Tecno Spark 4 specifications
टेक्नो स्पार्क 4 एंड्रॉयड पाई पर आधारित हाइओएस 5 पर चलता है। इसमें 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। स्क्रीन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। डुअल सिम टेक्नो स्पार्क 4 में क्वाड कोर हीलियो ए22 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी और 4 जीबी रैम के विकल्प दिए गए हैं। स्टोरेज के भी दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।

Tecno Spark 4 तीन रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और तीसरा लो लाइट कैमरा सेंसर है। पीडीएएफ, डुअल एलईडी फ्लैश सपोर्ट, आठ सीन मोड्स, एआर स्टीकर्स, कस्टम बोकेह, एआई एचडीआर, एआई ब्यूटी और पनोरमा इस कैमरा सेंसर का हिस्सा हैं। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

टेक्नो स्पार्क 4 में 4,000 एमएएच की बैटरी है। इसके बारे में 26 घंटे तक कॉलिंग टाइम देने का दावा है। फोन फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है और इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, डुअल वीओएलटीई और यूएसबी ओटीजी शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *