भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या 90 लाख के पार

नई दिल्ली – केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 45,882 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 90,04,365 हो गई है।

वहीं इसी अवधि में 584 मौतों के बाद ये संख्या बढ़कर 1,32,162 हो गई है। देश में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 4,43,794 है और इस बीमारी से अब तक 84,28,409 मरीज उबर चुके हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को 10,83,397 नमूनों का परीक्षण किया गया। देश में कुल परीक्षणों की संख्या 12,95,91,786 हो गई है। ऐसा लगातार 13 वें दिन हुआ है, जब देश में नए मामलों की संख्या 50 हजार से कम रही है।

सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 17,63,055 मामले आ चुके हैं। इसके बाद कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल हैं।
वहीं दिल्ली-एनसीआर में कोविड की तीसरी लहर के कहर के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। गुरुवार रात तक यहां 5,10,630 मामले और 8,041 मौतें दर्ज हो चुकी थीं।

दिल्ली के सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में अब केवल 9 प्रतिशत आईसीयू बेड वेंटिलेटर के साथ बचे हैं, जो गंभीर बीमारी वाले रोगियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *