भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 हुई, मरीजों की संख्या अब 173 

नई दिल्ली| भारत में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 19 मार्च शाम 5:00 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर 173 हो गए हैं। इनमें से 148 भारतीय और 25 विदेशी नागरिक हैं। 

 मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में 44 हैं। हालांकि, राज्य में स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार शाम तक 49 मामलों की पुष्टि की है। वहीं, मंत्रालय के अनुसार केरल में संक्रमित मरीजों की संख्या 25, यूपी में 18, कर्नाटक में 14 और दिल्ली में 11 मामले अभी तक सामने आए हैं।

 कोविड19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को परीक्षाएं स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, रेलवे ने रेल टिकट पर 20 मार्च आधी रात से रियायतें रद्द कर देगी। 

हालांकि, मरीजों, छात्रों और दिव्यांगजनों को रियायतें मिलती रहेंगी। उधर, मुंबई में एसी लोकल ट्रेन भी 31 मार्च तक कैंसल कर दी गई हैं। सरकार ने कोरोना वायरस के लिए हेल्प लाइन नंबर +91-11-23978046 जारी किया है। 

देश में कोरोना से 4 मौत

देश में कोरोना संक्रमण से अबतक 4 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से पहला कर्नाटक के कलबुर्गी का 76 वर्षीय बुजुर्ग और दूसरी दिल्ली की 69 साल की महिला है। वहीं, तीसरी मौत मुंबई के कस्तुरबा हॉस्पिटल में भर्ती 64 वर्षीय मरीज की हुई और  चौथी मौत की पुष्टि पंजाब में हुई है। मोदी सरकार ने कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर रखा है। कोरोना से मौत होने पर केंद्र ने 4 लाख का मुआवजा मृतक के परिजनों को देने का एलान किया है।

उधर, विदेश मंत्रालय के अनुसार, 276 भारतीय विदेश में कोरोना पॉजिटिव हैं। इनमें सबसे ज्यादा ईरान में 255 भारतीय कोविड 19 की चपेट में हैं।

वहीं, केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुये शुक्रवार को एन95 समेत दूसरे मास्क और सेनेटाइजर को जून तक अनिवार्य वस्तु की श्रेणी में लाने का एलान कर दिया। कोरोना वायरस के फैलने के साथ इन दोनों उत्पादों की कमी और कालाबाजारी की वजह से यह कदम उठाया गया है।

PM मोदी ने कहासॉल्यूशन साझा करें

पीएम मोदी ने लोगों से कोरोना वायरस के लिए टेक्नोलॉजी वाले साल्युशंस साझा करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कई लोग COVID-19 के लिए टेक्नोलॉजी आधारित सॉल्युशंस शेयर कर रहे हैं। मैं उनसे इन्हें @mygovindia पर शेयर करने की अपील करता हूं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि ऐसी कोशिशें कइयों की मदद कर सकती हैं. mygov.in वेबसाइट पर इसके लिए ‘COVID 19 Solution Challenge’ चलाया जा रहा है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *