भाजपा ने हरियाणा, महाराष्ट्र चुनावों की समीक्षा की


महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना गठबंधन लगातार दूसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में है और विपक्षी कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) गठबंधन सत्ता में लौटने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. चुनावी मैदान में 3,237 उम्मीदवारों के होने के साथ 288 सीटों के लिए होने वाले चुनावों में अहम सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

उधर, हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में बड़े हद तक मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. जाट प्रभुत्व वाली कुछ सीटों पर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की ओर से चुनौती दी जा रही है. जेजेपी, इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) से अलग हुआ गुट है. जेजेपी की अगुवाई दुष्यंत चौटाला (31) कर रहे हैं, जिन्हें उनके परदादा देवीलाल के राजनीतिक विरास के वास्तविक उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है.

महाराष्ट्र में कुल वोटर और प्रत्याशी

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के चुनाव में 89,722,019 मतदाता हैं. इनके लिए 96,661 मतदान केंद्रों की व्यवस्था है. यहां कुल 3,237 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें निर्दलियों की संख्या 1400 है. बीएसपी 262 सीटों पर व बीजेपी 164 सीटों पर लड़ रही है. हालांकि बीजेपी के चिह्न पर 14 गठबंधन उम्मीदवार भी लड़ रहे हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 16 और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी आठ सीटों पर लड़ रही है.

इसी तरह कांग्रेस 147, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना 101 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 121 सीटों पर लड़ रही है. शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 3001 पुरुष और 235 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं.

हरियाणा में कुल वोटर और प्रत्याशी

हरियाणा में कुल मतदाताओं की संख्या 18,282,570 है. हरियाणा की 90 सीटों पर कुल 1169 प्रत्याशी हैं, जिसमें महिलाओं की संख्या 104 है. सभी 90 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, जबकि बीएसपी 87 और इनेलो 81 सीटों पर चुनाव मैदान में है. भाकपा चार और माकपा सात सीटों पर लड़ रही है, वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 434 है. कुल 19,578 मतदान केंद्रों पर 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.

महाराष्ट्र और हरियाणा में वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. उपचुनावों के वोटों की गिनती भी इसी दिन होनी है. चुनाव आयोग ने इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *