भंसाली के साथ खास है अदिति राव हैदरी का रिश्ता, पद्मावत के किरदार ने दिलाई थी खूब पहचान, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में बिब्बो जान के रूप में नजर आने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने 2018 में रिलीज ‘पद्मावत’ में अपने किरदार मेहरुनिसा को याद किया. एक्ट्रेस ने कहा कि अगर ‘मेहरुनिसा’ जैसा कैमियो उन्हें दोबारा ऑफर होता है तो वह जरूर करेंगी. अदिति ने भंसाली के साथ अपने रिश्ते को दिल का रिश्ता बताया.

अदिति, जो दीपिका पादुकोण स्टारर ‘पद्मावत’ का हिस्सा थीं, ने कहा कि मुझे लगता है कि वह (भंसाली) सबसे अलग हैं. मेरे लिए यह बहुत बड़ा आशीर्वाद था, जब उन्होंने मुझे मेहरुनिसा के रोल के लिए बुलाया और कहा कि चारों में से यह सबसे छोटा किरदार है, लेकिन यकीन मानिए यह खूबसूरत होगा. मैं उनसे, उनकी सोच से और उनके दिल से काफी जुड़ाव महसूस करती हूं. मैंने कहा ‘सर, आपको ये सब कहने की जरूरत नहीं है.’ मैं उनके विजन का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं.

अदिति राव हैदरी को सेट पर समय बिताना है पसंद

अदिति ने बताया कि कैसे वह हमेशा संजय लीला भंसाली की फिल्म में कोई गाना, डांस करने के लिए उत्सुक रहती थीं और सेट पर उनके साथ कुछ और समय बिताना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि मैं उनके साथ लीड रोल एक्ट्रेस की भूमिका करना चाहती थी. लेकिन आप जानते हैं कि मेहरुनिसा भी ‘अपने-आप में पूर्ण’ था. 20-25 मिनट के रोल से वह लोगों के दिलों में बस गई और मेहरुनिसा को जो प्यार मिला वह अविश्वसनीय था. यही एक महान निर्देशक की सोच होती है. ‘हीरामंडी’ के साथ, मुझे लगा कि मुझे उस व्यक्ति के साथ अधिक समय मिला है जिसका मैं सम्मान करती हूं और प्यार करती हूं. मैं अनुभवी लोगों के आसपास रहना चाहती हूं. खुद को और तलाशना चाहती हूं.

हमेशा उनके साथ काम करना चाहती हैं अदिति राव हैदरी

संजय जैसे निर्देशकों के लिए साथ काम करना एक आदत बन जाती है, आप उनके साथ काम करते रहना चाहते हैं. जब अदिति से पूछा गया कि वह भंसाली के प्रोजेक्ट में किस खास भूमिका की इच्छा रखती हैं, तो उन्होंने कहा कि वह मुझे जिस भी भूमिका के लिए बुलाएंगे, मुझे पता है कि वह कुछ खास होगी. मुझे विश्वास है कि वह मुझे अहम किरदार ही देंगे. मुझे लगता है कि किरदार आपके दिलों को छूना चाहिए, चाहे फिर वह रोल 20 मिनट का हो या आठ घंटे का… यह इस पर निर्भर करता है कि क्या बनाया जा रहा है. अदिति ने कहा कि जाहिर है, मेरे अंदर का बच्चा किसी फिल्म का मुख्य पात्र बनना चाहता है. इससे आपको जिंदगी को ज्यादा जीने और निर्देशक के साथ रहने का मौका मिलता है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *