ब्रेग्जिट पर PM बोरिस जॉनसन को झटका, कैबिनेट सदस्यता से भाई ने दिया इस्तीफा


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ब्रेग्जिट के मसले पर अपने ही घर में जबरदस्त झटका लगा है. गुरुवार को ब्रिटिश कैबिनेट में शामिल पीएम बोरिसन के छोटे भाई जो जॉनसन ने कैबिनेट की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया है. दरअसल ब्रिटेन के ब्रेग्जिट में शामिल होने को लेकर काफी समय से विवाद है. इस्तीफा देने को लेकर अपने फैसले की जानकारी देते हुए जो जॉनसन ने कहा कि परिवार के प्रति निष्ठा और राष्ट्रीय हित के बीच खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे थे. इस वजह से उन्होंने मजबूरन यह कदम उठाया. गौरतलब है कि जो जॉनसन ब्रिटेन के व्यापार मंत्री होने के साथ ही और ओर्पिंगटन से संसद के रूप में निर्वाचित हुए थे.

दरअसल जो जॉनसन का इस्तीफा इस बात का संकेत देता है कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ में सदस्यता को लेकर किस कदर बंटा हुआ है. उन्होंने ट्विटर पर जारी बयान में कहा, ‘हाल के हफ्तों में मैं परिवार के प्रति निष्ठा और राष्ट्रीय हित के बीच फंसा हुआ महसूस करा रहा था. इस तनाव का कोई हल नहीं था और यही सही समय है कि अन्य लोग सांसद और मंत्री की मेरी भूमिका को ग्रहण करें.’

जो जॉनसन ने कहा कि नौ साल तक ओर्पिंगटन का प्रतिनिधित्व करना तथा तीन प्रधानमंत्रियों के तहत मंत्री बनाना सम्मान की बात है. उन्होंने 2016 में ब्रेग्जिट में रहने के लिए मतदान किया था जबकि उनके भाई ने ब्रेग्जिट से अलग होने के लिए अभियान की सह अगुवाई की थी. जो जॉनसन को ब्रिटेन में भारत के प्रति मित्रवत रूझान रखने वाले सियासतदान के तौर पर देखा जाता है. वह ‘ द फाइनेंशल टाइम्स’ के पत्रकार के तौर पर भारत में भी रह चुके हैं. बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन को ब्रेक्जिट पर मंगलवार को संसद में एक बड़ी हार का मुह देखना पड़ा था. उनकी खुद की कंजर्वेटिव पार्टी से भी इस पर उनका साथ नहीं दिया था.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *