बेंगलुरू में सीएए के समर्थन में प्रदर्शन


नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में रविवार को हजारों लोगों ने यहां धरना-प्रदर्शन किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता जी.मधुसूदन ने आईएएनएस से कहा, “सभी भारतीय समर्थक संगठन व लोगों ने भारतमाता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए और सीएए के समर्थन में प्रदर्शन किया।”

कर्नाटक भाजपा शाखा ने टाउनहाल सेंटर में रैली का समर्थन किया और ट्वीट किया, “नम्मा बेंगलुरू ने सीएए का बड़े स्तर पर समर्थन किया। भारत माता के साथ खड़े होने के लिए कन्नड़ लोगों का शुक्रिया।”

सीएए को स्पष्ट करने का प्रयास करते हुए भाजपा ने कहा कि नया कानून छठी अनुसूची को छोड़कर पूर्वोत्तर के जनजातीय व स्वदेशी लोगों की हितों की रक्षा करता है।

सीएए से जुड़े कुछ मिथकों को दूर करते हुए भाजपा ने कहा, “स्वदेशी लोगों पर विदेशियों के भारी पड़ने का कोई सवाल नहीं है।”

सीएए सभी तरह के मुस्लिमों को छोड़कर अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में सताए गए हिंदुओं, सिख, पारसी, जैन, बौद्ध और ईसाई लोगों को नागरिकता देने के लिए है।

पूर्व के विरोध प्रदर्शनों के विपरीत सीएए समर्थन रैली में रविवार को बहुत से लोग भगवा परिधान व झंडे लिए दिखाई दिए। इसके साथ ही उनके हाथों में तिरंगा और हिंदी और अंग्रेजी में लिखी तख्तियां थीं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *