बीमारी लेकर आए हवाई जहाज वाले और भुगते पैदल चलने वाले – तेजस्वी यादव

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच बिहार, यूपी और अन्‍य राज्‍यों के कई मजदूर देश के महानगरों में फंसकर रह गए हैं. ये मजदूर काम की तलाश में महानगर पहुंचे थे लेकिन कोरोना के कहर के बाद जारी लॉकडाउन के कारण अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं|

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बढाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद दिहाड़ी मजदूर सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने महानगरों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक भेजने के लिए ट्रेन और बसों का इंतजाम करने की मांग सरकार से की है|

तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर एक अपना वीडियो मैसेज जारी कर कहा, “आदरणीय नीतीश जी, आप वरिष्ठ नेता है. जब उतराखंड में फंसे हज़ारों गुजरातियों  विशेष इंतज़ाम करके अहमदाबाद ले जाया जा सकता है तो ग़रीब बिहारियों को 21 दिनों बाद भी साधारण ट्रेन से वापस क्यों नहीं लाया जा सकता? कृपया केंद्र से बात कर ग़रीबों के लिए कोई रास्ता निकालिए|

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *