बिहार: NRC पर सियासत तेज,गिरिराज बोले वोट बैंक के चश्मे से न देखें


बिहार में विधानसभा चुनाव होने में एक साल का वक्त है. लेकिन बीजेपी ने अभी से चुनावी तैयारी करनी शुरू कर दी है. बीजेपी के नेताओं ने राज्य में एनआरसी लागू करने की कवायद तेज कर दी है. बीजेपी के बिहार से राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने मांग की है कि बिना किसी देरी के राज्य में एनआरसी लागू किया जाए. वहीं बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि एनआरसी लागू कर राज्य में रह रहे सभी बांग्लादेशियों को बाहर किया जाए.

NRC बहाना जेडीयू पर निशाना
एनडीए में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू एनआरसी के खिलाफ है. ऐसे में बीजेपी नेताओं की ओर से एनआरसी पर उग्र रवैया अपनाने का सीधा मतलब है कि वो जेडीयू पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने सोमवार को एक वीडियो ट्वीट किया और सीधे तौर पर जेडीयू पर निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा,

‘तीन महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने एनडीए को 40 में से 39 सीटें दी. हम पीएम मोदी की अगुआई में लड़े थे. बिहार में एनडीए की सरकार है और नीतीश मुख्यमंत्री हैं. अभी नीतीश जी बिहार में NDA की तरफ से मुख्यमंत्री है. बिहार के लोगों को कभी-कभी देश हित के मुद्दे धारा 370, तीन तलाक, NRC पर भिन्न राय से तकलीफ होती है.

इसके अलावा गिरिराज सिंह ने एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘‘ एनआरसी की बात देश के चश्मे से देखें वोट के चश्मे से नहीं. बिहार में एनआरसी की मांग मैं नहीं परिस्थितियां कर रही हैं, सीमावर्ती जिलों में जनसंख्या वृद्धि /डेमोग्राफिक बदलाव बहुत तेजी से हो रहा है. हमें दर्द है क्योंकि 80 के दशक में बांग्लादेशियों को भगाने के लिए हम ने लाठियां खाई थीं.’’

गिरिराज सिंह ने जेडीयू पर अप्रत्यक्ष रूप से एनआरसी को वोटबैंक से जोड़ने का आरोप लगाया.

बिहार में बढ़ी एनआरसी पर तकरार
बिहार में एनडीए की दो बड़ी पार्टियों बीजेपी और जेडीयू के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. जहां एक ओर बीजेपी के नेता लगातार एनआरसी लागू करने की बात कह रहे हैं. वहीं जेडीयू नेता इसके खिलाफ हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि नीतीश ने उनको कहा है कि वो अपने राज्य में एनआरसी लागू होने नहीं देंगे और एनआरसी पर नीतीश और उनकी एक ही राय है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *