बिहार: हायाघाट व थलवारा में रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी परिचालन में बदलाव, देखें लिस्ट

बिहार- समस्तीपुर मंडल के हायाघाट एवं थलवारा स्टेशन के बीच रेल पुल के निकट बाढ़ का पानी आ जाने के कारण यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के दृष्टिकोण से समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर संचालित की जाने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. राज्य के कई जिलों में बाढ़ की वजह से लाखों लोगों का जन-जीवन प्रभावित हुआ है. आलम यह है कि गंगा, गंडक व कोशी जैसी नदियों में लगातार बढ़ रहे जलस्तर की वजह से पानी गांवों में दर्जनों गांवों में प्रवेश कर चुका है और लोग सुरक्षित स्थान पर जाकर जीवन यापन को मजबूर हैं. इस बीच खबर है कि भारतीय रेलवे ने बिहार के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर संचालित कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है|

दरअसल, समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के मध्य हायाघाट एवं थलवारा स्टेशन के बीच स्थित रेल पुल संख्या 16 (किमी 22/6-8) के निकट ट्रैक व स्टेशन पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. यात्री सुरक्षा के मद्देनजर थलवारा-हायाघाट रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है|

बाढ़ की वजह से रद्द की गई स्पेशल ट्रेनें:

दिनांक 01.09.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली वैसी ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द किया गया है:

1. 05549 जयनगर-पटना स्पेशल ट्रेन
2. 05550 पटना-जयनगर स्पेशल ट्रेन
3. 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन
4. 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन
5. 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन
6. 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
7. 05593 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन
8. 05594 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
9. 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन
10. 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन
11. 03225 जयनगर-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
12. 03226 राजेंद्र नगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन
13. 03227 सहरसा-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
14. 03228 राजेंद्र नगर टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन
15. 05559 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *