बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले RJD नेताओं के ठिकाने पर ED और CBI का छापा

बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव गठबंधन के फ्लोर टेस्ट से पहले प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है। यह छापेमारी आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत अन्य नेताओं पर की जा रही है. जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन मामले में पटना में RJD एमएलसी सुनील सिंह के यहां छापेमारी की है। इसके अलावा झारखंड के रांची में अवैध खनन और जबरन वसूली के मामले में छापेमारी हुई है. झारखंड में प्रेम प्रकाश से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी बताई जा रही है।

सुनील सिंह का घर पटना के शास्त्री नगर इलाके में स्थित है। सुनील सिंह के घर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची है। बता दें कि सुनील सिंह सहकारी समिति से जुड़े हुए हैं और आरजेडी में कोषाध्यक्ष भी हैं। सुनील सिंह राबड़ी देवी को अपनी बहन मानते हैं. बता दें कि आज ही विहार विधानसभा में नीतीश सरकार का बहुमत परीक्षण होना है।

छापेमारी के बाद सुनील सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कार्रवाई बीजेपी के इशारे पर ही की जा रही है। वहीं आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि इसे एजेंसियों की छापेमारी ना कहिए इसे इसे बीजेपी के संगठनों कीछापेमारी कहिए। उन्होंने बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप भी लगाया।

लगातार अपडेट और ख़बरों के लिए हमारे फ़ेसबुक पेज और ट्विटर ज़रूर फ़ॉलो करें। 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *