बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हजार के करीब पहुंची, अब तक 177 की मौत

पटना: बिहार में कोविड-19 मरीजों की संख्या 24,967 तक पहुंच गई. राज्य में अब तक 15,771 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में चार मरीजों की मौत हुई है और राज्य में अब तक कुल 177 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में 1,667 नए मरीज सामने आए हैं जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,967 पहुंच गई है|

कोरोना से पिछले 24 घंटे में 774 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 15,771 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 63़ 17 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 10,502 नमूनों की जांच की गई है|

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान चार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 177 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. पटना में अब तक सबसे अधिक 3,581 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि भागलपुर में 1,532, बेगूसराय में 1,075, मुजफ्फरपुर 1,082 तथा सीवान 1,094 कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी है|

वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए इसे विस्फोटक बताया है. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय टीम भेजने के निर्णय का स्वागत करते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. चिराग पासवान ने शनिवार को ट्वीट कर बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को विस्फोटक बताया|

जमुई के सांसद चिराग ने ट्वीट कर लिखा, “बिहार में जिस प्रकार कोरोना ने अपने पैर पसारे हैं और जैसे विस्फोटक हालात बनते जा रहे थे, यह बिहारियों के लिए यकीनन चिंता का विषय था. जिसको ध्यान में रखते हुए बिहार में केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए एक टीम भेजने का निर्णय लिया गया है, जिससे हालात को काबू में लाया जा सके

चिराग पासवान का ट्वीट केंद्र सरकार के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें केंद्र सरकार ने बिहार में कोरोना के हालात का जायजा लेने के लिए एक तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम भेजने का फैसला लिया है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *